विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।

विराट कोहली सिर्फ शानदार बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि एक बेहद सफल कप्तान भी रहे हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की है, जो भारतीय इतिहास का सर्वोच्च आंकड़ा है।

कोहली ने अपने करियर में रनों की जो रफ्तार पकड़ी है, वह किसी मशीन से कम नहीं। वह सबसे तेज़ 8,000, 9,000, 10,000, 11,000, 12,000 और 13,000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ हैं।

2023 वनडे वर्ल्ड कप को विराट कोहली का टूर्नामेंट कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाए, जो किसी भी वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज़ के सबसे ज्यादा रन हैं।

विराट कोहली दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

कोहली ने अपने करियर में अब तक 21 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का अवॉर्ड जीता है। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ से ज़्यादा है। उनसे पीछे सचिन तेंदुलकर (20) और शाकिब अल हसन (17) हैं।

भले ही हालिया न्यूजीलैंड सीरीज़ में कोहली का प्रदर्शन फीका रहा हो, लेकिन उनके टेस्ट करियर के आंकड़े उन्हें महान बल्लेबाज़ों की श्रेणी में रखते हैं।

कोहली ने तीन टीमों—ऑस्ट्रेलिया (2014-15), इंग्लैंड (2016) और श्रीलंका (2017)—के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 600 से ज़्यादा रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस कल्चर की नींव रखी। उनका ‘यो-यो टेस्ट’ को टीम का हिस्सा बनाना और जिम को एक रूटीन बनाना आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।

भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी पिछली सीरीज़ में रन नहीं निकले हों, लेकिन उनके करियर की उपलब्धियां यह बताती हैं कि “किंग तो किंग होता है।”

click here to new story