बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि स्टाइल और एलीगेंस की मिसाल भी हैं.

करीना का हर रेड कार्पेट लुक बोल्ड और ग्लैमरस होता है.

खासतौर पर उनके हाई स्लिट गाउन और मेटैलिक शेड्स वाले ड्रेसेज़ ने कई बार उन्हें बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब की लिस्ट में शामिल किया है.

उनके आई-मेकअप और sleek हेयरस्टाइल अक्सर उनके लुक को परफेक्ट बनाते हैं.

करीना के एयरपोर्ट लुक्स हमेशा आरामदायक और स्टाइलिश रहते हैं.

। ओवरसाइज़ जैकेट्स, सनग्लासेज़ और क्लासी बैग्स के साथ उनका एथलीज़र स्टाइल, सभी फैशन लवर्स को इंस्पायर करता है.

उन्होंने साबित किया है कि कम से कम कपड़ों में भी क्लास कैसे बरकरार रखा जा सकता है.

गर्भावस्था के दौरान करीना ने जिस तरह से अपने लुक्स को हैंडल किया, वो अपने आप में ट्रेंड बन गया.

करीना कपूर का ट्रेडिशनल अवतार भी कमाल का होता है. whether it's सब्यसाची की साड़ी हो या मनीष मल्होत्रा का लहंगा – करीना हर एथनिक आउटफिट में शाही नजर आती हैं.

फिल्म जब वी मेट में गीता का देसी लुक हो या टशन में बिकनी और टोन्ड फिजिक, करीना का हर किरदार फैशन ट्रेंड बन चुका है.

click here to new story