बॉलीवुड की बेहतरीन हिरोइनों में शुमार करीना कपूर खान यानी बेबो ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिससे उन्हें पहचान मिली है.

आज से 25 साल पहले उनकी पहली फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन प्रमुख रोल में नजर आए थे.

हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन फिल्म के गाने आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है. करीना कपूर के करियर की शानदार फिल्मों में सबसे पहला नाम साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म जब वी मेट है.

उन्होंने इसमें गीत का किरदार निभाया था. इस फिल्म में आखिरी बार करीना और शाहिद एकसाथ रिलेशनशिप में रहते हुए साथ दिखे थें.

इस फिल्म का फैन्स और बॉक्स ऑफिस दोनों पर ही अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था. करण जौहर की फैमिली फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना ने पूजा यानी पू का तिरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के बीच बहुत फेमस है.

इस किरदार में करीना ने जिस तरह से खुद को ढाला है, ऐसा लगता है मानों ये रोल उनके लिए ही बना हो. ये किरदार इतना ज्यादा फेमस है कि इसे कई अन्य फिल्मों में भी कॉपी किया गया है.

करीना ने कभी भी अपने करियर में एक तरह की फिल्म नहीं की है. उन्होंने हमेशा अलग-अलग जॉनर की फिल्मों का चुनाव किया है.

साल 2003 में आई सुधीर मिश्रा की ओर से निर्देशित फिल्म ‘चमेली’ में करीना कपूर ने चमेली का किरदार निभाया था.ये उनके लोकप्रिय किरदारों में से एक है.

फिल्म में उन्होंने वेश्याओं की कहानी को दिखाया है. मधुर भंडारकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म हीरोइन में करीना कपूर ने माही अरोड़ा के नाम का रोल प्ले किया था.

फिल्म में ग्लैमर के पीछे की दुनिया की असलियत बखूबी दिखाया गया है. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन इस रोल को करीना ने नाम के लिए जाना जाता है.

click here to new story