‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का हुआ निधन

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का बीती रात (27 जून, 2025) को निधन हो गया

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है.

महज 42 साल की उम्र में शेफाली के अचानक निधन हो जाने के बारे में सुनकर सेलेब्स को भी बड़ा झटका लगा है.

अली गोनी, मीका सिंह, राजीव अदातिया, काम्या पंजाबी जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है.

शेफाली जरीवाला कई फिल्मों और रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं.

एक्ट्रेस को असल पहचान गाने 'कांटा लगा' में अपनी परफॉर्मेंस से मिली और उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जाना जाने लगा.

वे पराग त्यागी के साथ डांस रिएलिटी शो नच बलिए 5 और नच बलिए 7 का हिस्सा भी रहीं. वहीं शेफाली 2019 में बिग बॉस 13 में भी नजर आईं.

शेफाली जरीवाला की पहले पति 'मीट ब्रदर्स' वाले सिंगर हरमीत सिंह से हुई थी. दोनों ने साल 2004 में शादी की.

शेफाली को हरमीत से तलाक के बाद 'पवित्र रिश्‍ता' और 'जोधा अकबर' सीरियल फेम पराग त्‍यागी से प्‍यार हुआ और फिर इन दोनों ने शादी की.

शेफाली जरीवाला ने पराग के साथ मिलकर बच्‍चा गोद लेने का फैसला किया था. हालांकि, कोरोना के दौरान प्‍लान को पोस्‍टपोन कर दिया था.

click here to new story