मस्जिद अल हरम का साउंड सिस्टम इतना एडवांस है कि अगर एक माइक खराब हो जाए तो दूसरा अपने आप सेकण्ड के हजारवें हिस्से में स्टार्ट हो जाता है.

इस भव्य मस्जिद मंे इमाम के नमाज पढ़ाने के लिए तीन अलग-अलग हिस्से में तीन-तीन माइक लगे हुए हैं.

ये आपस में बिल्कुल सटे हुए हैं और इनपर सोने का पानी चढ़ा हुआ है.

माइक की तरह ही मस्जिद अल हरम का साउंड सिस्टम भी बेहद एडवांस और भव्य है

कि मस्जिद अल हरम में तकरीबन 8000 स्पीकर लगे हुए हैं. इसी तरह मस्जिद ए नबवी में 2900 स्पीकर लगे हुए हैं. दोनों मस्जिदों का साउंड सिस्टम एक ही है.

यही नहीं दोनों मस्जिदों के माइक और साउंड सिस्टम को संभालने के लिए 180 कर्मचारी हर समय ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. कर्मचारियों की इस टोली में साउंड इंजीनियर भी शुमार हैं.

विशेषज्ञों की यह टीम यह सुनिश्चित करती है कि उच्च-निष्ठा ध्वनि प्रसारित करने के लिए माइक्रोफोन, लाउडस्पीकर और ट्रांसमिशन सिस्टम सही ढंग से काम करें.

click here to new story