कैंसर रिकवरी में हिना खान का रोजा, दिखाया सहरी-इफ्तारी में क्या खाया

मुसलमानों का पाक महीना रमजान शुरू हो गया है. 2 मार्च को रमजान का पहला रोजा था और एक्ट्रेस हिना खान ने पहला रोजा पूरा किया.

हिना खान ने रमजान के पहले रोजे पर ग्रीन कलर का सूट पहना था. मैचिंग हैवी झुमके और सिर पर दुपट्टा ओढ़े एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

हिना खान ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें वे फूलदान में पीले और सफेद रंग के फूलों को तरतीब से सजाती नजर आ रही हैं.

हिना ने अपनी बालकनी से भी एक फोटो शेयर की है. इसमें हाथ में फूल लिए एक्ट्रेस कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं.

एक फोटो में हिना खान प्रिंटेड हिजाब पहने भी पोज दे रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है.

हिना ने लिखा- 'रमजान मुबारक, कैसी लग रही हूं. दिन 1-सेहरी से इफ्तारी तक का खूबसूरत सफर.अल्हम्दुलिल्लाह, दुआ में याद रखिएगा.'

सीमा पर नई चुनौतियों का सामना करने के लिए 599 Trainees पास हो रहे हैं

click here to new story