'जादू की झप्पी' सिर्फ एक डायलॉग नहीं था बल्कि फिल्म के सिनेमाघरों में आने के बाद यह ट्रेंड बन गया
एक हग से इंसान को शांति और प्यार की अनुभूति होती है
मुन्ना भाई ने इसीलिए सभी को मुस्कुराते हुए 'जादू की झप्पी' देने की बात कही
'ऐ मामू...जादू की झप्पी दे डाल और बात खत्म', संजय दत्त का ये डायलॉग भी फेमस है
संजय दत्त जैसे नेकदिल गुंडे ने हमें सिखाया कि जिंदगी छोटी है और इसे भरपूर जीना चाहिए
आप किसी को बेहतर महसूस कराना चाहते हैं, तो बस उन्हें एक टाइट "जादू की झप्पी" दें
संजय दत्त का कहना है कि मुन्नाभाई एमबीबीएस के 20 साल पुरे हो गए हैं,