Hajj Yatra 2024: इस बार हाजियों को मिलेगी खास सुविधाएं, जानें क्या है नुसुक कार्ड

हज के पहले मक्का में प्रवेश करने के लिए संबंधित अधिकारियों से परमिट लेना जरूरी होगा

नुसुक कार्ड सभी हाजियों को दिया जाएगा, इसका एक डिजिटल वर्जन भी होगा. नुसुक कार्ड में सभी तीर्थयात्रियों की जानकारी दर्ज होगी. हज यात्रा के दौरान इस कार्ड को अपने साथ रखना होगा. कार्ड के जरिए आसानी से अधिकारी हज यात्री की पहचान कर सकेंगे और किसी भी फर्जी यात्री की एंट्री पर रोक लगाई जा सकेगी.

इस बार पवित्र मस्जिदों में बुजुर्गों और विकलांगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं

दृष्टिहीनों के लिए कुरान का अनुवाद ब्रेल में उपलब्ध होगी

इस बार हाजियों को टूर गाइड भी दिए जाएंगे

श्रवण बाधितों के लिए सांकेतिक भाषा में धार्मिक उपदेश और पाठ उपलब्ध होगी

हज मंत्रालय ने इस साल मदीना आने और जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 3500 लोगों की ड्यूडी लगाई है

हज मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल करीब 18 लाख हाजी सऊदी पहुंचे थे.

आसान गतिशीलता के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ चलेंगी, मैनुअल गाड़ियाँ भी सुचारु रहेंगी

click here to new story