दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित सेंट्रल पार्क इस बड़े पार्क को लैम्प और फूलों से अच्छे से सजाया गया है.

दक्षिणी दिल्ली में स्थित, डियर पार्क बच्चो के घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है. इस पार्क में आपको एक बत्तख पार्क, खरगोश बाड़े, हिरण और कुछ ऐतिहासिक कब्रें भी देखने को मिलेंगे.

नई दिल्ली के खान मार्केट के पास 90 एकड़ में फैला लोधी गार्डन एक विरासत स्थल है. इस पार्क में आपको कुछ ऐतिहासिक स्मारक हैं जैसे मोहम्मद शाह और सिकंदर लोदी की कब्रें देखने को मिलेगी.

दिल्ली की सुंदर नर्सरी को 2018 के दुनिया के 100 उत्कृष्ट जगहों में शामिल किया है. वही ये पार्क निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास 90 एकड़ में फैला है.

बुद्ध जयंती पार्क एक बेहद ही सुंदर और सुव्यवस्थित पार्क है, जिसमें एक बहुत बड़ा लॉन और चारो तरफ रंग-बिरंगे फूलों से घिरा हुआ है. दिल्लीवासियों और पयटकों के बीच ये पार्क काफी ज्यादा लोकप्रिय है.

click here to new story