आशा भोसले का जन्म 8 सितम्बर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ. पिता दीनानाथ मंगेशकर प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और रंगमंच अभिनेता थे.

बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ गया और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई. महज 10 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में गाना शुरू कर दिया.

आशा भोसले का जीवन आसान नहीं रहा. उन्होंने 16 साल की उम्र में गायक गणपतराव भोसले से विवाह किया और उस समय कई उतार-चढ़ाव देखे।

फिल्म ‘पेयिंग गेस्ट’ (1957) का मशहूर गीत ‘छोड़ दो आंचल’ आशा भोसले की गायकी में मासूमियत और चंचलता का बेहतरीन उदाहरण है.

आशा भोसले ने बताया था कि एस.डी. बर्मन ने उन्हें यह गाना रिकॉर्ड करने से पहले कहा – “सोचो कोई तुम्हारा आँचल खींच रहा है”.

आशा भोसले ने हिंदी के साथ-साथ मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, मलयालम, पंजाबी और अंग्रेज़ी तक में गाया. उनकी बहुमुखी प्रतिभा का अंदाज़ा इसी से लगता है

आशा भोसले ने कई बार कहा कि अगर उन्हें दोबारा जन्म मिले तो वह डॉक्टर बनना चाहेंगी. उनका मानना है कि “गायकी तो ईश्वर का आशीर्वाद है,

1987 की फ़िल्म ‘इजाज़त’ का गाना ‘मेरा कुछ सामान’ आशा भोसले के करियर का ही नहीं, उनके जीवन का भी खास गीत माना जाता है. गुलज़ार के लिखे और आर.डी. बर्मन के संगीतबद्ध इस गाने के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. आशा भोसले कहती हैं,

आज 92 की उम्र में भी आशा भोसले रोज़ाना रियाज़ करती हैं. हाल के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं अभी भी गाना सीख रही हूं, बहुत कुछ बाकी है,

आशा भोसले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली गायिका के रूप में दर्ज हैं. उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म विभूषण समेत अनेक पुरस्कार मिले.

Apple ने कुछ बिल्कुल नए Mac का अनावरण किया जिसमें कंपनी के इन हाउस-चिप का नवीनतम संस्करण शामिल है।

click here to new story