आर्यन खान ने अपनी गर्लफ्रेंड रूमर्ड ब्राजीलियन को दिया ये खास तोहफा

कौन हैं रूमर्ड ब्राजीलियन, आर्यन खान से है खास रिश्ता

आर्यन ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं

जब लारिसा और उनकी मां हाल ही में मुंबई आई थीं, तो आर्यन खान ने उन्हें अपने क्लोदिंग ब्रांड D'YAVOL X की एक जैकेट गिफ्ट की थी.

आर्यन खान से ब्राजीलियन मॉडल लारिसा उम्र में सात साल बड़ी हैं.

आर्यन खान वेब सीरीज 'स्टारडम' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं.

एक्ट्रेस लासिरा बोन्सी ने गुरु रंधावा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था

एक-दूसरे के साथ इंस्टाग्राम पर जुड़े हुए हैं लारिसा-आर्यन

एक्ट्रेस आर्यन के साथ-साथ उनके पूरे परिवार शाहरुख खान, गौरी खान और सुहाना खान को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं. साथ ही क्रिकेटर शुभमन गिल से लेकर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन, हर्षवर्धन कपूर, ओरी, वरुण धवन जैसे सितारों को भी फॉलो करतीं हैं.

click here to new story