नवविवाहित जोड़े अरबाज खान, शूरा खान नए साल की छुट्टियों के लिए रवाना हुए
56 साल के अरबाज़ खान अपनी दूसरी शादी क बाद बेहद खुश है. उनका निकाह 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ हुआ था.
अरबाज़-शूरा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया
शूरा खान को ग्रे ऑउटफिट में देखा गया वही अरबाज़ खान को ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम में देखा गया
शूरा को देखकर पता चलता ह कि वो कैमरा कॉन्ससियस है
शूरा को देखकर पता चलता ह कि वो कैमरा कॉन्ससियस है
इससे पहले अरबाज़-शूरा को साथ में डेट पर जाते देखा गया था.
शादी की तस्वीरो में कपल की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी. बताया जाता है की अरबाज़ और शूरा काफी समय से रिश्ते में थे
अरबाज़ के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था की एक्टर ने शादी के लिए किसी से इजाजत नहीं ली थी. सलीम शादी से खुश है और बेटे बहु को अपना आशीर्वाद दे चुके है.