मुंबई में रेखा की फिल्म उमराव जान का प्रीमियर हआ. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकल ली.

लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान आलिया भट्ट ने खींचा. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके लुक ने पूरी महफिट लूट ली.

जो रेखा की साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला की याद दिला रही थी. आलिया साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं.

इस पिंक कलर की साड़ी में आलिया भट्ट का किलर लुक सामने आ रहा है. इस दौरान उन्होंने गला बंद ब्लाउंज स्टाइल किया था.

इस पिंक साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने ‘सिलसिला’ की रेखा की तरह अपने बालों को खुला रखा था और लाइट मेकअप किया था.

आलिया के इस लुक को देखकर लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

click here to new story