डाॅ राव कलीम के वायरल वीडियो पर लोग तारीफ करते क्यों नहीं थक रहे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-06-2021
डाॅ राव कलीम के वायरल वीडियो पर लोग तारीफ करते क्यों नहीं थक रहे
डाॅ राव कलीम के वायरल वीडियो पर लोग तारीफ करते क्यों नहीं थक रहे

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

डाॅ राव कलीम को जब आप एक वीडियो फुटेज में अपने सीने से लगा कर एक ‘प्रीमैच्योर बेबी’ को बहलाते देखेंगे, निश्चित ही आपके दिल में एक अजीब सी कसक की अनुभूति होगी. इस अनुभूति को वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहा अरिजीत सिंह का गया दर्द भरा नगमा-‘मेरी भूली मुस्कराहट तुम यूं ही संभाल रखना, अपना ख्याल रखके मेरा ख्याल रखना’ एवं बच्चे का बार-बार डाॅक्टर की ओर चुंधियाई नजरों से देखना और बढ़ा देता है.
 
दिल को छूने वाला यह गाना अरिजीत सिंह एवं नीलम मिश्रा ने लिखा है और गाया है खुद अरिजीत सिंह ने. गाना बेहद सुंदर है. खबर के अंत में गाने का यूट्यूब लिंक दिया गया है, इसे जरूर सुनिएगा.
 
बहरहाल, बात डाॅ. राव कलीम की करते हैं. वह नई दिल्ली के एक अस्पताल में रेजिडेंट पेड्रिटीशन यानी बच्चे के डाॅक्टर हैं. उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयार किया है जनरल सर्जन डाॅ सैयद फैजान अहमद ने. 
 
वीडियो शेयर करने के साथ लिखा गया है-तड़के तीन बजे, कम वजन वाले प्रीमैच्योर बेबी ने रोना शुरू कर दिया. मां अस्थिर थी और उन्हें भी भर्ती कराया गया था.’ वह डाॅ. राव कलीम की तारीफ में लिखते हैं-‘यह बहुत खुशी की बात है जब हम डाॅक्टर भी अभिभावक की भूमिका निभाते हैं.’
 
डाॅक्टर सैयद ने इस वीडियो को शीर्षक दिया है-डाॅक्टर पेशेंट रिलेशनशिप. इसके साथ एक दिल की इमोजी भी लगाई गई है. 
 
खबर लिखने तक इस वीडियो को करीब साढ़े चार सौ बार री-ट्विट और दो हजार बार लाइक किया जा चुका था.
 
वीडियो पर बहुत खूबसूरत और डाॅक्टरों को प्रोत्साहित करने वाली टिप्पणियां आ रही हैं. डाॅ श्री कृष्णा लिखते हैं-‘डाॅक्टर मां की भूमिका में. बहुत ही प्यारा. इसी तरह डाॅ रजत गुप्ता ने लिखा है-‘आपको बड़ा सलाम. बढ़िया दिन बनाने के लिए शुक्रिया.’ प्रभा लिखती हैं-‘यह एक इमोशनल बाउंडिंग है.‘ शिवानी चैरसिया ने प्रतिक्रिया में लिखा-‘वाह, बहुत अच्छा डाॅक्टर सर.’
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर में महामारी ने डाॅक्टर बिरादरी पर भी जबर्दस्त हमला किया है. डाॅक्टरों के संगठन आईएमए के अनुसार, केवल दूसरी लहर में अब तक साढ़े छह सौ से अधिक डाॅक्टरों की मौत हो चुकी है. बाबा रामदेव के डाॅक्टरों की मौत की खिल्ली उड़ाने से डाॅक्टर बिरादरी अभी तक नाराज है.
 
यह नाराजगी डाॅक्टर सैयद फैजान अहमद के वीडियो की प्रतिक्रिया में भी दिखाई देती है. रंजन त्रिपाठी लिखते हैं-‘रामदेव क्या जाने इस अनुभूति के बारे में.’ उन्होंने डाॅक्टर राव कलीम के इस जज्बे की भी तारीफ की है.