एएमयू की दो छात्रों ने अपनी यूनिवर्सिटी का बढ़ाया गौरव

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 04-08-2021
निगर फातिमा और पूनम चौहान
निगर फातिमा और पूनम चौहान

 

 आवाज द वाॅयस अलीगढ.

 
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से जहां हर तरफ अफरा-तफरी मची थी. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की दो छात्राएं अपने ख्वाह को परवान देने मंे लगी थीं़. उसका परिणाम है कि आज उन दोनों छात्राओं की वजह से एएमयू को एक बार फिर गौरव की अनुभूति हो रही है. हालांकि कोरोनो काल में ही यूनिवर्सिटी के कई विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों मंे कामयाबी के झंडे गाड़ कर एहसास कराया है कि सर सैयद अहमद अहमद खान की बुनियाद हर मायने में कामयाब है.

सांख्यिकी और संचालन अनुसंधान विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दो छात्रों ने यूपीएससी द्वारा 2020 में आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है.

 

निगर फातिमा (बैच 2017) और पूनम चौहान (स्वर्ण पदक विजेता बीएससी 2017 और स्वर्ण पदक विजेता एमएससी 2019) ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. मिस निगार फातिमा ने 23वीं रैंक हासिल की जबकि मिस पूनम चौहान ने ओवरऑल मेरिट में 33वां स्थान हासिल किया.

विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अकील अहमद ने छात्रों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि छात्र भविष्य में और अधिक सम्मान लाएंगे.