ताहिरा रहमान : स्कूल जाने में परेशानी क्या आई बन गईं फ्लाइंग ऑफिसर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 26-09-2021
ताहिरा रहमान अपने मात-पिता और भाईयों के साथ
ताहिरा रहमान अपने मात-पिता और भाईयों के साथ

 

रत्ना शुक्ला आनंद  / नई दिल्ली

नई दिल्ली-राजौरी. खिलौने वाले हवाई जहाज से खेलने वाली ताहिरा रहमान हमेशा अपने माता-पिता से कहा करती थीं कि वे बड़े होकर हवाई जहाज उड़ाएंगी और उनका ये सपना सच हो गया. जी हां हम बात कर रहे हैं जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के खोदवानी गांव की रहने वाली एक ऐसी बच्ची की, जो पैदा तो गांव की मुश्किल परिस्थितियों में हुईं, लेकिन साहस, लगन और आत्मविश्वास के दम पर आज भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर चुनी गई हैं. ताहिरा रहमान बचपन से खेलकूद और दम-खम वाली गतिविधियों में हिस्सा लेती रही हैं.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163259457809_Tahira,_It_used_to_take_four_hours_to_go_to_school,_became_a_flying_officer_in_the_Indian_Air_Force_2.jpg
 
ताहिरा रहमान

ताहिरा रहमान जम्मू-कश्मीर की पहली गुर्जर महिला हैं, जिन्हें भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चुना गया ताहिरा को भारतीय वायु सेना की एई(एल) शाखा में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए चुना गया है और अब उनका प्रशिक्षण चल रहा है.

प्रारंभिक शिक्षा में मुश्किलें

ताहिरा की मां राकिया बेगम के मुताबिक बेटी की मेहनत और लोगों के समर्थन से आज ताहिरा को इतना बड़ा मौका मिला. दरअसल ताहिरा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के जिस गाँव से आती हैं, वहाँ सुविधाओं का नितांत अभाव है. इसीलिये ताहिरा ने बचपन की पढ़ाई बड़ी कठिनाई से पूरी की. स्कूल आने-जाने में ही उन्हें चार घंटे लगते थे ऐसे में घर के सदस्यों को उन्हें स्कूल लेकर जाना पड़ता था. चूंकि पिता अब्दुल रहमान आर्मी में थे, ऐसे में माँ को ही भागदौड़ करनी पड़ती थी. बाद में उनका दाखिला जम्मू के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुआ. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ताहिरा ने प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण की और उनका दाखिला  जबलपुर की आईआईटभ् में हुआ, जहां से बी टेक करने के बाद उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन की तैयारी की और उनका चुनाव भारतीय वायुसेना में हो गया.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163259461609_Tahira,_It_used_to_take_four_hours_to_go_to_school,_became_a_flying_officer_in_the_Indian_Air_Force_3.jpg
 
खेलकूद में हमेशा आगे ताहिरा रहमान

पिता से मिली देश सेवा की प्रेरणा

ताहिरा के पिता भारतीय सेना से मानद कैप्टन के पद से रिटायर हैं. यही वजह है कि उनके भीतर हमेशा से देश सेवा का जज्बा रहा. पिता के सेना में होने के कारण उन्होंने बच्चों को खेलकूद जैसी गतिविधियों के लिए प्रेरित किया, जो उनके शॉर्ट सर्विस कमीशन की चयन प्रक्रिया में काम आया.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163259465709_Tahira,_It_used_to_take_four_hours_to_go_to_school,_became_a_flying_officer_in_the_Indian_Air_Force_4.jpg
 
ताहिरा रहमानः ट्राफियां कहती हैं खेल की कामयाबियां

पिता हैं प्रगतिशील विचारधारा के

ताहिरा के पिता के मुताबिक मुस्लिम समुदाय में बच्चियों की शिक्षा को लेकर जागरूकता का अभाव है. उन्होंने महिलाओ की शिक्षा के महत्व को समझा है. यही वजह है कि बेटी ने जो पढ़ना चाहा, तो उन्होंने मना नहीं किया और किसी परिस्थिति को आड़े नहीं आने दिया. अब्दुल रहमान चाहते हैं कि राजौरी की अन्य लड़कियां भी ताहिरा से प्रेरणा लेकर आगे आएं.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163259469709_Tahira,_It_used_to_take_four_hours_to_go_to_school,_became_a_flying_officer_in_the_Indian_Air_Force_5.jpg
 
पापा की परी

इलाके के लोगों ने किया बेटी की पढ़ाई का समर्थन

ताहिरा की माँ का कहना, “मैं यहां के लोगों की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें लगातार समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि यह उनकी बेटी की मेहनत और लोगों के समर्थन का नतीजा है, जो आज ताहिरा को इतना बड़ा अवसर मिला.”

इलाके में हो बेहतर स्कूल

कहते हैं कि समाज से जब हमें कुछ मिलता है, तो फिर उसे लौटाने की बारी आती है. अब्दुल रहमान की बेटी ताहिरा ने तो अपने सपनों की मंजिल पा ली, परंतु अब वो चाहते हैं कि गांव की अन्य बेटियाँ भी उच्च शिक्षा प्राप्त करें, जिसके लिए उन्हें दूर-दराज के इलाकों में न जाना पड़े. उनकी मांग है कि सरकार और गैर सरकारी संस्थाएं इस समस्या का निदान करें. अब्दुल रहमान का कहना है कि बेटियाँ आगे बढ़ेंगी, तभी देश उन्नति करेगा.

( रचनाकार आवाज-ए-ख्वातीन से जुड़ी हैं )