श्रीनगरः फैशन शो के बूम से चहक उठीं घाटी की वादियां

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
‘कश्मीर फैशन शो’
‘कश्मीर फैशन शो’

 

श्रीनगर. नया जम्मू और कश्मीर अब झूम रहा है. वहां जीवन के तंतुओं में विकासपरक और संगीतमयी झनझनाहट स्पष्ट महसूस की जा सकती है.यहां आयोजित ‘कश्मीर फैशन शो’ में युवाओं जिस तरह जोश-खरोश से हिस्सा लिया, उससे लगा कि जन-जीवन सामान्य होने के साथ वहां जीवन को जीवंत बनाने वाली गतिविधियों में रवानी-ओ-रफ्तार बढ़ गई है.

कश्मीर में जीवन सामान्य हो गया है. कश्मीर की नई पीढ़ी की नई यात्रा एक नई समृद्धि की गारंटी बन रही है. इसका एक उदाहरण श्रीनगर में हाल में आयोजित ‘कश्मीर फैशन शो‘ है. इस फैशन शो ने कश्मीर में छिपी प्रतिभाओं  को बाहर लाने का काम शुरू किया है. वे क्षमताएं, जो अब तक दबी हुई थीं और किसी अवसर की प्रतीक्षा में थीं, उन्हें मंच मिल गया है और वे अब अपने उरूज की ओर बढ़ने लगी हैं.

kashmir_fashion_show_2

‘कश्मीर फैशन शो’  

कश्मीर की हिंसा और राजनीति के बीच फंसी नई पीढ़ी को अपनी पहचान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था, उनके लिए नए रास्ते खुल रहे हैं. उनके पास अब अपने भविष्य के लिए नए रास्ते हैं.

कश्मीर फैशन शो 10 अप्रैल 2021 को जेके यूथ सोसाइटी के तत्वावधान में श्रीनगर के टैगोर हॉल में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में कश्मीर के 10 डिजाइनरों और 22 मॉडलों ने भाग लिया.

kashmir_fashion_show_3

‘कश्मीर फैशन शो’  

इस फैशन शो में डिजाइनर राजदीप राणावत, मॉडल फोटोग्राफर मोंटो तोमर, मॉडल सोनी कौर और मेकअप आर्टिस्ट काजी राय ने जज के रूप में भाग लिया.

इसमें कश्मीर का रंगीन इतिहास शो के कैनवॉस पर चित्रित हुआ. फैशन में बहुत सी प्रतिभाओं ने जलवा दिखाया. इन जलवागरों की शोख अदाओं के साथ कश्मीरी पहरावे का संगम नयनाभिराम था. ऐसे मंच प्रतिभाओं के बहुआयामी और उपयोगी हो सकते हैं. 

 

इस अवसर पर एक खूबसूरत संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसका युवाओं ने जमकर लुत्फ लिया.