दिवाली पर युवाओं को खास तोहफा, 10 लाख के लिए खुलेंगे नौकरी के दरवाजे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-10-2022
दिवाली पर युवाओं को खास तोहफा, 10 लाख के लिए खुलेंगे रोजगार के दरवाजे
दिवाली पर युवाओं को खास तोहफा, 10 लाख के लिए खुलेंगे रोजगार के दरवाजे

 

मलिक असगर हाशमी/नई दिल्ली

देश-दुनिया में जब भारी आर्थिक संकट छाया हुआ है. ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आई है. देश के 10लाख लोगों के लिए दिवाली से पहले रोजगार के दरवाजे खुलने वाले हैं.ऐसे लोगों को रोजगार देने के लिए 22 अक्टूबर को खास ‘रोजगार मेला’ आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा. अभियान का श्रीगणेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 22अक्टूबर यानी दीपावली से दो दिन पहले ‘रोजगार मेला’ आयोजित कर 10लाख लोगों को भर्ती अभियान में शामिल किया जाएगा.पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अभियान की शुरुआत करेंगे.

समारोह के दौरान पहली किश्त में 75हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

बताते हैं कि रोजगार मेले का आयोजन पीएम मोदी के खास निर्देश हो रहा है. इस अभियान कासभी मंत्रालयों और विभागों को हिस्सेदार बनाया गया है. इस दौरान स्वीकृत पदों की रिक्तियां भरी जाएंगी.इस भर्ती अभियान में केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभाग शामिल होंगे.

नियुक्त ग्रुप ए, बी और सी स्तरों के सरकारी पदों पर होगी. जिन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक और एमटीएस शामिल हैं. ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं अथवा यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड सहित अन्य भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं.