पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक: डेढ़ साल में होगी नौकरी की बारिश , 10 लाख नए लोग होंगे सरकारी नौकरीपेशा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-06-2022
पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक: डेढ़ सालों में होगी नौकरी की बारिश  , 10 लाख नए लोग होंगे सरकारी नौकरीपेशा
पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक: डेढ़ सालों में होगी नौकरी की बारिश , 10 लाख नए लोग होंगे सरकारी नौकरीपेशा

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

नौकरी को लेकर पीएम मोदी पर सवाल दागने वाले विपक्ष को केंद्र सरकार जवाब देने की ठोस तैयारी में है. पीएम मोदी की सरकार ने आने वाले डेढ़ सालों में भारत सरकार के सभी विभागों और मंत्रालयों में रोजगार के मोर्चे पर नई भर्तियों को लेकर कई बड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है.

विभाग और मंत्रालय अगले डेढ़ वर्षों में 10लाख लोगों के लिए नौकरियां निकाल कर मिशन मोड में उनकी भर्तियां करेंगे.10 लाख लोगों की भर्तियां करने का यह निर्देश सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में कार्यरत लोगों की संख्या की समीक्षा करने के बाद यह निर्देश जारी किया है कि सरकार द्वारा अगले डेढ़ वर्षो में मिशन मोड में 10लाख लोगों की भर्ती की जाए.

इस निर्देश की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले डेढ़ वर्षों में मिशन मोड में 10लाख लोगों की भर्ती की जाए.

दरअसल, बेरोजगारी के मसले पर कांग्रेस समेत देश के तमाम विपक्षी दल लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. भाजपा सांसद वरुण गांधी भी लगातार इस मसले को उठाते रहे हैं. इन नेताओं का यह आरोप है कि विभिन्न सरकारी विभागों में ही लाखों पद खाली पड़े हैं , जिन पर भर्तियां नहीं की जा रही हैं.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्तर से दिया गया यह निर्देश सरकार और भाजपा के लिए एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है. अगले डेढ़ वर्षों यानि 2023 के आखिर तक अगर सरकार 10 लाख लोगों को अपने स्तर पर नौकरी दे देती है तो देश में रोजगार की स्थिति में हर स्तर पर सकारात्मक बदलाव आएगा , जिसका असर इसके कुछ महीनों बाद 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव पर भी पड़ना तय है.

केंद्रीय मंत्रियों ने मोदी के फैसले को सराहा

-केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ट्विटर कर कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में सरकार को अधिक जवाबदेह और शासन को अधिक जन-केंद्रित बनाया है. आत्मानिर्भर भारत के विजन की दिशा में यह बड़ा कदम है.

-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा को निर्देश दिया है ताकि 1.5वर्षों में सरकार मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती कर सके.

-केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, अवसर पैदा करना और युवाओं को सशक्त बनाना है.

-केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, 10लाख लोगों को काम पर रखने से न केवल मदद मिलेगी. आत्मनिर्भर भारत योजना भी मजबूत होगी.