नीट 2021 : सादिया का साहस आया काम, मणिपुर में आईं अव्वल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 05-11-2021
नीट 2021 :  सादिया
नीट 2021 : सादिया

 

शाह इमरान /नई दिल्ली

कामयाबी उनके ही कदम चूमती है, जो कोशिश करने से बिल्कुल नहीं घबराते. नाकामियों में भी साहस का दाम नहीं छोड़ते. ऐसे ही लोगों में शुमार हैंसादिया. दो प्रयासों में विफल रहने के बाद आखिरकार वह  तीसरी बार नीट में बैठीं और न केवल कामयाबी हासिल की, पूरे मणिपुर राज्य में अव्वल आई हैं.

मणिपुर की बेटी पीएच सादिया की इस कामयाबी पर उनके माता-पिता के अलावा प्रदेश और उस संस्था के लोग बेहद खुश हैं, जिन्होंने इनकी कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.उन्होंने आवाज द वॉयस को बताया कि वह जब छोटी थीं, उनके पिता ने तभी अपनी ख्वाहिश जाहिर कर दी थी कि वह बड़ी होकर मेडिकल लाइन में जाएं. डॉक्टर बनें. सार्वजनिक सेवा में शामिल हों.

सादिया ने रहमानी 30 के बेंगलुरू स्थित सेंटर में नीट की तैयारी की थी.वो चार भाई-बहन में सबसे बड़ी हैं. बाकी भाई-बहन स्कूल में पढ़ते है. उनके पिता सरकारी सेवा में हैं. मां गृहिणी हैं.  सादिया ने आवाज द वॉयस से कहा कि वह पांच साल का एमबीबीएस कोर्स करने के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ बनना चाहेंगी.

रहमानी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (आरपीई), मणिपुर के समन्वयक मुहम्मद रईस अहमद ने नीट में उनकी कामयाबी पर खुशी जाहिर की और बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में हम सभी के लिए फख्र का लम्हा है. पीएच सादिया ने 641अंक हासिल किए हैं. वह मणिपुर में प्रथम आई हैं.

गौरतलब है कि पीएच सादिया को 2017 में रहमानी 30 में रहमानी प्रोग्राम ऑफ एक्सीलेंस  के तहत 2017 में औरंगाबाद सेंटर में सुपर टारगेट के तौर पर चुना गया था. फिर उनका चयन बेंगलुरु सेंटर में सुपर टारगेट के रूप में हुआ. सादिया की प्रतिभा और गंभीरता को देखकर तभी इनकी सफलता की गारंटी दे दी गई थी.

रहमानी 30 की छात्रा तसलीमा साहनी ने भी पिछले साल मणिपुर में दूसरा स्थान हासिल किया था. मुस्लिम छात्रों का लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन निश्चित रूप से महिलाओं, विशेषकर मुस्लिम लड़कियों के लिए उत्साहजनक और स्वागत योग्य संदेश है. साल दर साल रहमानी 30 उल्लेखनीय और अभूतपूर्व सफलताओं की ओर बढ़ रहा है.