NEET 2022: 'रहमानी-30' के 40 बच्चों को 600 से अधिक रैंकिंग

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 11-09-2022
NEET परीक्षा 2022: 'रहमानी-30' के 40 छात्र उत्तीर्ण
NEET परीक्षा 2022: 'रहमानी-30' के 40 छात्र उत्तीर्ण

 

आवाज द वॉयस / नई दिल्ली

रहमानी-30 अपने लक्ष्य की निरंतरता में सफलता का "मील का पत्थर" स्थापित करने और राष्ट्र व संस्थानों के लिए उत्कृष्टता को परिभाषित करने के लिए प्रतिबद्ध है. एनईईटी में रहमानी-30 ने अब तक का सबसे अच्छा परिणाम प्रस्तुत किया है.

रहमानी-30 के 40 छात्रों की एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली संख्या ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. बहुत कम विद्यार्थियों में से 40 विद्यार्थियों का 600 से अधिक अंक प्राप्त करना निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है.

neet

रहमानी-30 टीम ने उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता, रणनीति और अटूट फोकस का प्रदर्शन किया है. रहमानी-30 में 150+ लोगों की इस असाधारण टीम अथक प्रयास करते हैं. बिहार की राजधानी पटना में स्थित संस्था रहमानी-30 ने एक बार फिर धमाका किया है.

हर साल की तरह इस बार भी रहमानी 30 के छात्रों ने सफलता हासिल की है. सफल छात्रों में दो लड़कियां और चार लड़के शामिल हैं. आईआईटी, जेईई और नीट परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर देश भर में बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों का जाल फैल गया है.

ऐसे में कम संसाधनों में रहमानी 30 के छात्रों ने एक बार फिर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं.

मणिपुर के सफल छात्र

रहमानी प्रोग्राम ऑफ एक्सीलेंस, जिसे रहमानी सुपर-30 के नाम से भी जाना जाता है, इस मायने में अद्वितीय है कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के लिए अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और दूरदराज के क्षेत्रों में कोचिंग प्रदान करता है. 

रहमानी 30 प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बरमानीपुर के छह छात्रों ने नीट 2022 पास किया है. जहीर खान 650, राशिद अराफात 620, नाज मरुदा 580, ए शाइस्ता सादिया रहमान 576, मुहम्मद रियाजुद्दीन 572 और मुहम्मद आरिफ खान 561 रैंक के साथ सफल हुए हैं. 

इन बच्चों के अलावा रहमानी 30 के जरिए नीट की तैयारी करने वाले बच्चों ने भी सफलता हासिल की है. इनमें लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा है. मणिपुर की सफल छात्राओं में दो लड़कियां हैं.