मुंबई का ऑक्सीजन मैन शाहनवाज शेख, जिसने मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए 22 लाख की कार बेच दी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मुंबई का ऑक्सीजन मैनः शाहनवाज शेख
मुंबई का ऑक्सीजन मैनः शाहनवाज शेख

 

आवाज- द वॉयस/ मुंबई

देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है लेकिन इसमें भी सबसे ज्यादा असर पड़ा है महाराष्ट्र पर. और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी पूरे देश में है और मुंबई में भी यह कमी देखने को मिली है.

लेकिन इस संकट के बीच भी एक शख्स ऐसा है जिसने मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने की ठान ली और इसके लिए खर्चे जुटाने के वास्ते अपनी एसयूवी भी बेच दी.

एसयूवी बेचकर मिले 22 लाख रुपए से मलाड के रहने वाले शहनवाज शेख ने लोगों को ऑक्सीजन के सिलिंडर पहुंचाए हैं. उनकी इस काम की वजह से अब वह ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर हो गए है.

असल में, ऑक्सीजन के लिए पैसों की कमी होने पर शाहनवाज ने अपनी एसयूवी बेच दी और इससे मिले 22 लाख रूपयों से उन्होंने 160 ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचाए. इस काम में इनके दोस्त अब्बास रिजवी का साथ उन्हें मिल रहा है.

शाहनवाज ने मीडिया को बताया है कि कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत यानी पिछले साल उनके दोस्त की पत्नी ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से ऑटोरिक्शा में अस्पताल ले जाते वक्त ही दम तोड़ दिया था.

इस दुर्घटना के बाद उन्होंने तय कर लिया कि अब वह किसी भी जरूरतमंद के बगैर ऑक्सीजन के नहीं मरने देंगे और मुंबई में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति का काम करेंगे.

लोगों तक वक्त पर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए शाहनवाज ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और एक वॉर रूम भी बनाया है. उनके इस हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना 500 से 600 कॉल्स आ रही हैं. शाहनवाज ने बताया है कि उनके पास इस वक्त करीबन 300 सिलिंडर हैं, फोन करने वाले जरूरतमंद को वह पहले अपने यहां आकर ऑक्सीजन सिलिंडर ले जाने को कहते हैं और अगर कोई आतकर सिलिंडर ले जाने में सक्षम न हो तो फिर उसके घर तक सिलिंडर पहुंचाया जाता है.

शाहनवाज अपने दोस्त अब्बास के साथ मिलकर कोई 4000 लोगों की मदद कर चुके हैं.