यूपी में 3620 मेडिकल ऑफिसर होंगे भर्ती, डॉक्‍टरों की कमी होगी दूर

Story by  शाहनवाज़ आलम | Published by  [email protected] | Date 16-06-2021
यूपी में 3620 मेडिकल ऑफिसर होंगे भर्ती, डॉक्‍टरों की कमी होगी दूर
यूपी में 3620 मेडिकल ऑफिसर होंगे भर्ती, डॉक्‍टरों की कमी होगी दूर

 

शाहनवाज आलम / नई दिल्‍ली

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य में डॉक्‍टरों की कमी पूरी करने और लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं देने के लिए बड़ी संख्‍या में डॉक्‍टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. यूपी लोक सेवा आयोग ने 3620 मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 
 
मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया से मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी यूनिवर्सिटी या मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास कैंडिडेट 28 जून तक आवदेन कर सकते हैं, जबकि आयु सीमा 40 वर्ष है.यूपी सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को तीन से पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.
 
नोटिफिकेशन के मुताबिक, गायनकोलॉजिस्ट के 590, एनेस्थेटिस्ट के 590, पीडियाट्रिशियन के 600, रेडियोलॉजिस्ट के 75, पैथोलॉजिस्ट के 75, जनरल सर्जन के 590, जनरल फिजिशियन के 590, ऑफ्थलमोलॉजिस्ट के 75, ऑर्थोपेडिशियन के 75, ईएनटी स्पेशियलिस्ट के 75, डर्मेटोलॉजिस्ट के 75, साइकियाट्रिस्ट के 75, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 30, फारेन्सिक विशेषज्ञ के 75, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के 30 पदों पर भर्तियां होगी.
भर्ती प्रक्रिया के बाद इन्‍हें प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में पदास्‍थापित किया जाएगा.
 
 
जरूरी योग्‍यता

भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस उपाधि अथवा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के अधीन मान्यता प्राप्त ’पूर्व स्नातक चिकित्सा उपाधि’ होनी चाहिए.
 
 
परीक्षा शुल्‍क

अनारक्षित (सामान्य) और पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए परीक्षा शुल्क 105 रुपये, जबकि अन्‍य श्रेणी के लिए 65 रुपये निर्धारित की गई है. इसमें ऑनलाइन प्रक्रिया की फीस भी शामिल है. आवेदन इसकी वेबसाइ पर कर सकते हैं.