छोटे से गांव के इनामुल सीजीएल में ऑडिटर के लिए हुए सिलेक्ट, मेवात में खुशी की लहर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 10-04-2021
मोहम्मद इनामुल हसन को सम्मानित करते उनके अध्यापक
मोहम्मद इनामुल हसन को सम्मानित करते उनके अध्यापक

 

यूनुस अलवी / मेवात

हाल ही में कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकांउटस (सीजीएल) 2018 के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में देश के सबसे पिछड़े जिला नूंह के छोटे से गांव जयसिंहपुर के होनहार मोहम्मद इनामुल हसन ने 7227वीं रैंक प्राप्त की है और उनका भारत के रक्षा मंत्रालय में ऑडिटर के पद चयन हुआ है. वे सीजीएल परीक्षा पास करने वाले मेवात के पहले छात्र हैं. सूचना मिलते ही पूरे गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है. कामयाबी पर बधाई देने वालो का गांव में तांता लगा हुआ है. इनामुल हसन एक अध्यापक के बेटे हैं.

इनामुल हसन ने बताया कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा मेवात मॉडल स्कूल नूंह में हुई व बीटेक सिविल की पढ़ाई दीनबन्धु यूनिवर्सिटी सोनीपत से अच्छे अंकों से पास की.

इनामुल के पिता दीन मोहम्मद नूंह में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ला में बतौर प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और उनकी माता हाजरा बेगम गृहणी हैं.

वे बताते हैं कि अच्छी नौकरी प्राप्त कर माता-पिता के सपने को पूरे का उसका एक ही लक्ष्य था. भारत के रक्षा मंत्रालय में ऑडिटर पद पर चयनित होकर आज उन्हें बेहद खुशी है.

उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी में उसके माता-पिता ने पूरा सहोग किया जिसके बलबुते पर यह यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा नियमित मेहनत करने से एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है.

गांव के सरपंच मोहसिन, पूर्व सरपंच उस्मान खान, खेड़ला विद्यालय के अध्यापकों आदि ने इनामुल हसन को उनके घर पर पहुंचकर फूलमालाएं पहनाईं और बधाई दी.