आवाज- द वॉयस की चित्रकला प्रतियोगिता मेंं 8वीं से 10वीं कक्षा वर्ग में तीनों खिताब छात्राओं के नाम

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 16-08-2021
आवाज- द वॉयस की चित्रकला प्रतियोगिता मेंं 8वीं से 10वीं कक्षा वर्ग में तीनों खिताब छात्राओं के नाम
आवाज- द वॉयस की चित्रकला प्रतियोगिता मेंं 8वीं से 10वीं कक्षा वर्ग में तीनों खिताब छात्राओं के नाम

 

आवाज- द वॉयस/ नई दिल्ली

लंबे समय तक चली प्रक्रिया के बाद आखिरकार आवाज- द वॉयस के चित्रकला-सह-स्लोगन प्रतियोगिता का परणिमा आ गया. प्रतियोगिता का परिणाम रविवार को स्वंतत्रता दिवस समारोह के बाद पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने घोषित किया.

इस प्रतियोगिता में हजारों बच्चों ने भाग लिया. जानकारों की एक टीम ने उनमें से 300 कृतियों को शॉर्टलिस्ट किया. इनमें सीनियर वर्ग में (कक्षा 11वीं – 12वीं) में जमशेदपुर के मोहम्मद तौहीद खान पहले स्थान पर रहे. कक्षा 8, 9 और दसवीं वाले वर्ग में ग्रेटर नोएडा की सुमेधा श्रीवास्तव पहले स्थान पर रहीं. सुमेधा कक्षा 7 की छात्रा हैं. जबकि, पिंपरी-चिंचवाड की साक्षी सोमेश्वर त्रिंबके जूनियर वर्ग (कक्षा 4 से कक्षा 7) पहले स्थान पर रहीं.

इन सभी प्रतियोगियों को 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया है.

परिणामों की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने प्रतियोगियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना तो की ही, उन्हें बेहतर नागरिक बनने का परामर्श भी दिया.

सुमेधा श्रीवास्तव

सुमेधा श्रीवास्तव की पेंटिग (प्रथम पुरस्कार)

कक्षा 8वीं से 10वीं वाले वर्ग में पहले तीन स्थानों में छात्राओं के कब्जा रहा. इन में पहला स्थान ग्रेटर नोएडा, यूपी की छात्रा  सुमेधा श्रीवास्तव ने हासिल किया. ज्यूरी के मुताबिक, सुमेधा की चित्रों में एक परिपक्व सोच मौजूद है. सुमेधा ने कहा कि चित्रकला उनका शौक और जुनूनू है और करियर में वह इसे आगे अपने शौक के तौर पर जारी रखना चाहेंगी. 

आंचल कुमारी

आंचल कुमारी, तेजपुर (दूसरा पुरस्कार)

इस वर्ग में दूसरा स्थान असम के तेजपुर की छात्रा आंचल कुमारी का रहा. आंचल ने आवाज- द वॉयस से बात करते हुए कहा कि उन्हें देश की सांस्कृतिक विविधता पर बहुत गर्व है और उसे उकेरने में वह काफी गर्व महसूस करती हैं.

जपनूर कौर

जपनूर कौर, हाथरस (तीसरा पुरस्कार)

इस वर्ग में तीसरे स्थान पर रहीं उत्तर प्रदेश के छोटे-से शहर हाथरस की छात्रा जपनूर कौर. उन्हें 3,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया.