CUET UG दाखिला 2022ः JNU में प्रवेश शुरू, ऐसे करें आवेदन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
CUET UG दाखिला 2022ः JNU में प्रवेश शुरू, ऐसे करें आवेदन
CUET UG दाखिला 2022ः JNU में प्रवेश शुरू, ऐसे करें आवेदन

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( सीयूईटी ) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूजी) 2022 के माध्यम से स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक वर्ष 2022-23के लिए ई-प्रोस्पेक्टस के अनुसार, बीए (ऑनर्स) सहित तमाम भाषाओं में प्रवेष लिए सामान्य परीक्षा होगी. जेएनयू में बीए (ऑनर्स) में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2022 के लिए उपस्थित होना होगा.

उन्हें जेएनयू में प्रवेश के लिए सेक्शन 1ए - इंग्लिश टेस्ट (कोड 101) और सेक्शन 3 - जनरल टेस्ट (501) का विकल्प चुनना होगा. जो उम्मीदवार दोनों वर्गों - धारा 1ए (अंग्रेजी टेस्ट) और धारा 3 (सामान्य परीक्षा) में उपस्थित नहीं होंगे, वे जेएनयू में प्रवेश नहीं ले सकेंगे.

आवेदकों के लिए पंजीकरण शुल्कः-

सामान्य, ईडब्ल्यूएस: 250 रूपये प्लस जीएसटी

ओबीसी श्रेणी - 250 रूपये प्लस जीएसटी

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजातिः 100 रूपये प्लस़ जीएसटी

विदेशी आवेदक - 2,392 रूपये प्लस जीएसटी.

जेएनयू यूजी कार्यक्रमों में आवेदन का तरीका

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें.अपनी योग्यता विवरण दर्ज करें. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें.इसके अलावा पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.