पुलिस कांस्‍टेबल के लिए बंपर वैकेंसी, 69000 रुपये मिलेगा वेतन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 25-02-2021
पुलिस कांस्‍टेबल के लिए बंपर वैकेंसी, 69000 रुपये मिलेगा वेतन
पुलिस कांस्‍टेबल के लिए बंपर वैकेंसी, 69000 रुपये मिलेगा वेतन

 

शाहनवाज़ आलम / नई दिल्ली

हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (एचएसएससी) ने पुलिस कांस्टेबल की भर्ती नहीं कर पाने वाले युवाओं के लिए एक और मौका दिया है.आवेदन की अंतिम तारीख 12फरवरी थी, लेकिन अब एचएसएससी ने इसकी तारीख बढ़ाकर 25फरवरी तक कर दी है.

एक मार्च तक अप्‍लीकेशन फीस जमा कर सकते है.पुलिस कांस्‍टेबल की भर्ती के लिए एग्‍जाम 27और 28मार्च 2021प्रस्‍तावित है.इस भर्ती के तहत सेलेक्‍टेड कैंडिडेट को 21700प्रति माह से लेकर 69100रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा, जो मैट्रिक्स लेवल 3के आधार पर निर्धारित होगा.

 जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को अप्‍लीकेशन फीस 100रुपये और महिलाओं को 50रुपये जबकि आरक्षित श्रेणी में इसके आधी फीस देनी होगी.

एचएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 7928 पदों पर भर्ती होगी. इसमें पुरुष (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी) 5500, महिला (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी) 1100और महिला (कांस्टेबल, दुर्गा-1) 698पदों पर भर्ती होगी. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते है.नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते है.  

एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन: कॉन्स्टेबल बनने के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास हो और उसने 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में रखा हो.

आयु सीमा:  इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25वर्ष निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट का सिलेक्‍शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (पीएसटी) के आधार पर किया जाएगा। पहले लिखित परीक्षा होगी.लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को फिजिकल टेस्‍ट देना होगा। उसके बाद आखिर में शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) होगा.