बंपर भर्तियां, 43 बैंकों के लिए 10 हजार से अधिक पद

Story by  शाहनवाज़ आलम | Published by  [email protected] | Date 17-06-2021
बंपर भर्तियां, 43 बैंकों के लिए 10 हजार से अधिक पद
बंपर भर्तियां, 43 बैंकों के लिए 10 हजार से अधिक पद

 

शाहनवाज आलम /  नई दिल्‍ली

बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है.देश के 43 ग्रामीण एवं क्षेत्रीय बैंकों में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है.इसके लिए इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगा है.

इसमें ऑफिस असिस्टेंट के 5305, ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) के 4119, ऑफिसर स्केल-2 (मैनेजर) के तहत जनरल बैंकिंग ऑफिसर के 905, आईटी ऑफिसर के 59, सीए के 32, लॉ ऑफिसर के 27, ट्रेजरी मैनेजर के 09, मार्केटिंग ऑफिसर के 43, एग्रीकल्चर ऑफिसर के 25और ऑफिसर स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) के 210पदों पर भर्तियां होंगी.

आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून है.आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाना होगा.

क्‍वालिफिकेशन

आईबीपीएस ने हर पदों के लिए अलग-अलग न्‍यूनतम क्‍वालिफिकेशन तय किए है.सबसे के लिए स्‍नातक होना जरूरी है.जबकि मार्केटिंग, एग्रीकल्‍चर, लॉ और सीए के लिए संबंधित कोर्स की डिग्री होना अनिवार्य है.इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 40साल निर्धारित की गई है.
 

भर्ती का तरीका

 

इन पदों पर दो परीक्षा के जरिये होगी.प्री और मेंस परीक्षा के बाद साक्षात्‍कार लिया जाएगा और फिर फाइनल मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी.उपर्युक्‍त पदों के लिए परीक्षा इस वर्ष अगस्त में प्रस्‍तावित है.सफल कैंडिडेट के लिए सितंबर और अक्‍तूबर में परीक्षा ली जाएगी.