बिहार: डॉ.जियाउर रहमान जाफरी को मिला नीति आयोग का अखण्ड भारत सम्मान 2022

Story by  सेराज अनवर | Published by  [email protected] | Date 02-11-2022
बिहार: डॉ.जियाउर रहमान जाफरी को मिला नीति आयोग का अखण्ड भारत सम्मान 2022
बिहार: डॉ.जियाउर रहमान जाफरी को मिला नीति आयोग का अखण्ड भारत सम्मान 2022

 

सेराज अनवर/पटना

सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर शिक्षा, साहित्य,संस्कृति,समाज सुधार आदि के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को अखण्ड भारत सम्मान 2022  मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया के हिन्दी विभाग में कार्यरत डॉ.जियाउर रहमान जाफरी को प्रदान किया गया.

ये सम्मान भारत सरकार और नीति आयोग की सम्पोषित संस्था श्री सत्येन्द्र फाउंडेशन जयपुर के द्वारा लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147 जयंती पर दिया गया.

जाफ़री कई किताबों के लेखक हैं. हिन्दी,उर्दू और मैथली में पाबंदी  से लिखते रहे .समय -समय पर अपनी लेखनी के लिए देश भर में सम्मानित होते रहे हैं. भारत के 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रमुख हस्तियों में से एक माना जाता है. राष्ट्र को एक साथ लाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था.

अखंड भारत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने के लिए, सरकार ने 2014में वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का फैसला किया.31अक्टूबर को श्री सत्येन्द्र फाउंडेशन उन शख़्शितों को सम्मानित कर का काम करता है,जिनका योगदान समाज में उल्लेखनीय होता है.

गया का मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज मध्य बिहार का एएमयू माना जाता है.जाफ़री को सम्मानित किए जाने से अल्पसंख्यक संस्थान में जश्न का माहौल है.

patna

कौन हैं डॉ.जियाउर रहमान जाफरी ?

डॉ.जियाउर रहमान जाफरीबिहार के मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया में हिन्दी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.बिहार के बेगूसराय के क़स्बा भगवानंदपुर निवासी जाफ़री का सम्बन्ध साहित्यिक घराने से रहा है.

उनके पिता आचार्य फ़ज़लुर रहमान हाशमी को मैथिली में साहित्य अकादमी अवार्ड मिल चुका है.पिता के नक़्स ए क़दम पर चलते हुए जाफ़री ने विभिन्न भाषाओं में आठ किताबें लिख डालीं.क्लास छह में ही थे तब इनकी पहली कविता प्रकाशित हुई थी.उर्दू,हिन्दी और मैथिली भाषा पर इनका मुकम्मल कमांड है.

इनकी किताबें जो प्रकाशित हुईं

.खुले दरीचे की खुशबू -हिन्दी ग़ज़ल

.खुशबू छू कर आई है -हिन्दी ग़ज़ल

.चाँद हमारी मुट्ठी में है -बाल कविता

.परवीन शाकिर की शायरी-आलोचना

.ग़ज़ल लेखन परम्परा और हिन्दी ग़ज़ल का विकास -आलोचना

.मैं आपी से नहीं बोलती -बाल कविता

.लड़की तब हंसती है -सम्पादन

.देखो मैंने चाँद छुआ है -बाल कविता

bihar

पुरस्कार और सम्मान जो इन्हें मिला

.बिहार जन शताब्दी सम्मान

.बिहार राज्य आपदा प्रबंधन लेखन पुरस्कार

.यशपाल सम्मान- असम

.साहित्य साधक सम्मान -छत्तीसगढ़

.पत्रकारिता सम्मान- उत्तर प्रदेश

.मधुशाला गौरव सम्मान -राजस्थान

.शब्द श्री सम्मान -बिहार

.शिक्षक गौरव सम्मान -हरियाणा

.गोस्वामी साहित्य शिल्पी सम्मान -उत्तर प्रदेश  

.अखिल भारतीय पत्र लेखन पुरस्कार -मध्यप्रदेश

बाल साहित्य पुरस्कार- उत्तर प्रदेश

शारद साहित्य सम्मान-छत्तीसगढ़

जन अभिव्यक्ति सम्मान

जाफ़री की विशेषता

.प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकारिता

.आकाशवाणी पटना, दरभंगा और भागलपुर से प्रसारण

पाठ्यक्रम में कविताएं शामिल

.हिन्दी,उर्दू और मैथिली की तमाम राष्ट्रीय पत्र- पत्रिकाओं में नियमित लेखन

.देश -विदेश की सौ से अधिक सेमिनारों में शिरकत

.स्तंभ लेखन एवं अनुवाद कार्य

.भारत सरकार का पीएचडी फैलोशिप

.बिहार सरकार से पुस्तक प्रकाशन अनुदान

.दस से अधिक शोध पुस्तकों के सहयोगी रचनाकार

.जागृति, बाल प्रभा, और दूसरा मत का सम्पादन

.भगवद गीता, बाइबिल, योग और खाद्य एवं पोषण में डिप्लोमा