यूपी में मेडिकल कॉलेजों के लिए 128 असिस्‍टेंट प्रोफेसरों की होगी भर्ती

Story by  शाहनवाज़ आलम | Published by  [email protected] | Date 28-06-2021
यूपी में मेडिकल कॉलेजों
यूपी में मेडिकल कॉलेजों

 


शाहनवाज आलम

उत्‍तर प्रदेश में मेडिकल सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी सरकार ने अब मेडिकल कॉलेजों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजों से जुड़ी 128 असिस्‍टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जून से शुरू हो चुकी है.यह प्रक्रिया 26 जुलाई तक चलेगी. योग्‍य कैंडिडेट  आवेदन कर सकते है. असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए न्‍यूनतम आयु 26 और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए.
 
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति आर्थोपेडिक्स, एनेस्थीसियोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी,  टीबी एण्ड चेस्ट, डेन्टिस्ट्री, न्यूरो सर्जरी, पैथालॉजी समेत 32 विभागों में की जाएगी.
 
जरूरी योग्‍यता: असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए संबंधित फैकल्‍टी में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मास्‍टर डिग्री जरूरी है. इसके अलावा  संबंधित विषय में स्नातकोत्तर छात्र के रूप में जूनियर रेजीडेंट/रजिस्ट्रार/ डिमान्स्ट्रेटर/ट्यूटर की हैसियत से तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव के साथ ही सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में संबंधित विषय में 01 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. कुछ विषयों में पीएचडी होना जरूरी है.
 
चयन प्रक्रिया: जरूरी योग्‍यता की पूर्ति करने पर कैंडिडेट को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा। अनुभव एवं इंटरव्‍यू के आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्‍शन होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट नोटिफिकेशन  देख सकते है.