गुदड़ी का लालः स्कूल में चाय बेचने वाले अल्ताफ बनेंगे आईपीएस

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 26-09-2021
अल्ताफ शेख
अल्ताफ शेख

 

राकेश चौरासिया/नई दिल्ली-पुणे

‘ये मैं कैसे करूं’, ‘ये मुझसे ना हो पाएगा’ आदि जुमलों के सहारे जिंदगी गुजार देने वालों के लिए अल्ताफ शेख एक मिसाल हैं. गुरबत की गोद में खेलकर बड़े हुए अल्ताफ ने जब स्कूल की चहारदीवारी में कदम रखा, तो जिंदगी की हकीकत से दो-चार हुए. वे स्कूल में ही चाय-पकोड़े बेचने लगे. अल्ताफ की मेहनत पर ईश्वर ने रहमतों की बारिश की और अब अल्ताफ यूपीएससी क्वालिफाई करके आईपीएस बन जाएंगे.

अल्ताफ पुणे के बारामती तालुका के काटेवाड़ी के निवासी हैं और अब बारामती तालुका में पहले आईपीएस का रिकार्ड उनके नाम पर है.

उनके गांव काटेवाड़, बारामती तालुका और एनसीपी करियर एकेडमी में हर्ष का वातावरण है. एकेडमी से अल्ताफ ने कोचिंग ली थी.

उनका बचपन बहुत मुश्किलों भरा रहा. परिवार का गुजारा ही मुश्किल से चलता था. ऐसे में उच्च शिक्षा की बात दूर की कौड़ी लगती थी. उनके परिवार हैसियत ऐसी न थी कि वे किसी अच्छे स्कूल में पढ़ सकें.

उनकी इस्लामपुर स्थित नवोदय विद्यालय में अकादमिक शिक्षा की शुरुआत हुई, तो खर्चो का मुंह खुल गया. परिवार की माली हालत देखकर अल्ताफ अपनी क्लास के बाद स्कूल के बाहर ही चाय और पकौड़े बेचने लगे.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163264712109_Altaf_Sheikh,_who_sells_tea_and_pakoras_in_school,_will_become_IPS_2.jpg

अल्ताफ शेख

अकादमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक किया.

इस समय वह उस्मानाबाद में इंटेलिजेंस अफसर के पद कार्यरत हैं. इससे पहले अल्ताफ उप्र के सितापुर जिले में पोस्टड थे. 

लेकिन अल्ताफ की मंजिल सिर्फ इतनी न थी. इसी दौरान वे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते रहे. 

कुछ बनने की ख्वाहिश ने अल्ताफ को इतना जुनूनी बना दिया कि उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा क्रेक करने में कामयाबी हासिल की. अल्ताफ शेख को यूपीएससी में 545 रैंक मिली है.

बता दें कि 24 सिंतबर को जारी हुए यूपीएससी परीक्षा में के परिणामों में बिहार के शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में नंबर एक रैंक हासिल कर टॉपर हैं. भोपाल की जागृति अवस्थी ने पूरे देश में नंबर दो रैंक हासिल की है.