अली जान : पॉवरलिफ्टिंग में पिछड़े मेवात का उभरता चेहरा

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 23-12-2021
पॉवरलिफ्टिंग में पिछड़े मेवात का उभरता चेहरा अली जान
पॉवरलिफ्टिंग में पिछड़े मेवात का उभरता चेहरा अली जान

 

यूनुस अल्वी / नूंह  ( हरियाणा )

राजधानी दिल्ली से लगते हरियाणा के मेव मुस्लिम बहुल मेवात क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं. योजना आयोग की एक रिपोर्ट में इस इलाके की गिनती देश के पिछड़े जिलों में की गई थी. बावजूद इसके यहां कभी प्रतिभाओं का अकाल नहीं रहा. इसे एक बार फिर साबित किया है नूंह के अली जान ने.

अपने दम-खम के बूते अली जान इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन (आईपीएफ) द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में वह अव्वल आए हैं.नूंह जिला के गांव ख्वाजा कला के अली जान को प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मिला है. पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में उन्होंने देश स्तर पर अपने हुनर की बदौलत खास पहचान बनाई है.

ali jan

अली जान इस प्रतियोगिता में पहले भी दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उनकी इस कामयाबी पर मेवात के लोगों ने प्रशंसा की है.अली जान के बड़े भाई एवं गांव खवाजलीकला के सरपंच मुस्ताक खान ने बताया कि गत दिनों दिल्ली में स्टेट पॉवर लिफ्टिंगग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी.

 अली जान 83किलो भार वर्ग के बेंच प्रेस में 150 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल के हकदार बने. उनकी इस कामयाबी पर गांव ही नहीं पूरा मेवात प्रसन्न है. अलीजान ने इससे पहले फरीदाबाद, पलवल, जयपुर, दिल्ली में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था.

उन्होंने बताया कि इस जीत के बाद अलीजान का 83 किलो भार वर्ग के बेंच प्रेस के 150 किलो वजन में नेशनल कैंप के लिए चयन किया गया है . यह चैंपियनशिप झारखंड में 4एवं 5 जनवरी को होनी है. इसके बाद अलीजान इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीतने की तैयारी करेंगे.