सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधु बोलीं-मुझे खुद पर विश्वास था इसलिए आज यहां खड़ी हूं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 13-12-2021
सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधु बोलीं-मुझे खुद पर विश्वास था इसलिए आज यहां खड़ी हूं
सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधु बोलीं-मुझे खुद पर विश्वास था इसलिए आज यहां खड़ी हूं

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

अभिनेत्री एवं मॉडल हरनाज सिंधु बोलीं कि मुझे खुद पर विश्वास था. इसलिए आज यहां खड़ी हूं. उन्होंनेमिस यूनिवर्स चुने जाने बाद प्रतिक्रिया में यह बात कही.इजरायल में आयोजित मिस यूनिवर्स 2021प्रतियोगिता

के लिए भारत की अभिनेत्री और मॉडल हरनाज कौर संधू विजेता घोषित की गई हैं. उनके अलावा, दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसाने दूसरी और पराग्वे की नादिया फरेरा पहली उपविजेता रही. इस प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन का यह 70वां संस्करण था.

पंजाब की 21वर्षीय हरनाज इजरायल के इलियट में 70वें मिस यूनिवर्स इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. लारा दत्ता के खिताब जीतने के 21साल बाद हरनाज मिस यूनिवर्स चुनी गईं. 1994में सुष्मिता सेन ने यह खिताब जीता था.

हरनाज से पहले दो भारतीय मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. इनमें 1994में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000में लारा दत्ता शामिल हैं. यह पूछे जाने पर कि तनाव से निपटने के लिए वह युवतियों को क्या सलाह देंगी ?

सिंधु ने कहा, ‘आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ा दबाव खुद पर विश्वास करने का है. यह जानने के लिए कि आप अद्वितीय हैं. यही आपको खूबसूरत बनाता है. दूसरों से अपनी तुलना करना बंद करें. दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें.‘‘

उन्होंने कहा,‘‘यह वही है जो आपको समझने की जरूरत है.बाहर आओ. अपने लिए बोलो क्योंकि तुम अपने जीवन के मार्गदर्शक हो. तुम अपनी आवाज हो. मुझे खुद पर विश्वास था, इसलिए मैं आज यहां खड़ा हूं.‘‘