आदिल टेलीः रिकार्ड समय में पूरी की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
साईकिलिस्ट आदिल टेली
साईकिलिस्ट आदिल टेली

 

श्रीनगर. कश्मीरी युवाओं में इन दिनों साईकिलिंग का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. नई पीढ़ी पहाड़ों पर चढ़ने के बजाय कश्मीर से कन्या कुमारी तक की यात्रा करना अधिक पसंद करते हैं. कश्मीर से प्रेम का संदेश लेकर देश के एक छोर से दूसरे छोर तक जा रहे हैं.

इसका बेहतर उदाहरण हैं आदिल टेली. उन्होंने  एक साल पहले श्रीनगर से लेहा तक की 440 किमी की दूरी केवल 26 घंटे और 30 सेकंड में पूरी की थी. अब उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3,650 किलोमीटर की दूरी तय कर नया रिकार्ड बनाया है.

आदिल टेली पंजाब के अमृतसर के गुरूनानक विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं. साथ ही पंजाब में साईकिलिंग का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर हैं.

उनका कहना है कि साईकिलिंग के लिए आधुनिक उपकरण की कमी से उन्हें कई तरह की परेशानियां आ रही हैं. जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल और सरकार प्राथमिकता के आधार पर उनके जैसे संसाधनहीन खिलाड़ियों की सहायता करे और उन्हें आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए, तो उनका प्रदर्शन बेहतर हो सकता है.

घाटी के युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं. उन्हें आगे ले जाने के लिए बेहतर मंच और मजबूत उपकरणों की जरूरत है.

साहसी की सहायता

हाल के दिनों में, कश्मीर से साईकिल चालकों के विभिन्न कारनामों की खबरें आई हैं. एक ऐसा ही अनुभव कश्मीर के एक युवक हसन वामी ने साझा किया है.

उन्होंने 2005 में कश्मीर से कन्या कुमारी तक 11राज्यों से गुजरते हुए अपनी यात्रा पूरी की थी. उस दौरान उन्होंने देशवासियों को ड्रग्स के खिलाफ संदेश दिया था.

अब बडगाम के 23 वर्षीय राष्ट्रीय साईकिल चालक आदिल अहमद साइकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा कर लौटे हैं.

आदिल टेली ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3,650 किमी की यात्रा कर नया रिकॉर्ड बनाया है. इसमें उन्हें आठ दिन, एक घंटा, तीस सेकंड लगे. आदिल टेली ने 23 मार्च को सुबह 7 बजे श्रीनगर के लालचौक से साईकिलिंग शुरू की थी और 30मार्च को सुबह 9बजे कन्याकुमारी पहुंचे और नया रिकॉर्ड बनाया.

adil_teli_2
 
आदिल टेली की साईकिल यात्रा की झलकियां

किसका रिकॉर्ड टूटा ?

इससे पहले, ओम हितेंद्र महाजन ने पिछले साल नवंबर में आठ दिन, सात घंटे और तीस मिनट में यात्रा पूरी करके रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आदिल टेली ने तोड़ दिया. उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर की साईकिल प्रतियोगिताएं भी जीती हैं.

उनकी क्षमताओं का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि देश के कई साईकिल चालकों ने 2014, 2015 और 2015 में श्रीनगर से लेह तक की यात्रा का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आदिल तोड़ चुके हैं.

श्रीनगर-लेह यात्रा

एक साल पहले, आदिल ने श्रीनगर से लेहा तक की 440 किमी की दूरी 26 घंटे और 30 सेकंड में पूरी की थी. उन्होंने इतने कम समय में श्रीनगर से लेह की यात्रा कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर भारत के पहले साईकिलिस्ट बने हैं. वह कुछ और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में लगे हैं.