जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सैनिकों को अफगानिस्तान भेजा जाएगाः बाइडेन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 27-08-2021
 बाइडेन
बाइडेन

 

आवाज द वाॅयस वाॅशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. कहा कि अगर अफगानिस्तान में अतिरिक्त बलों की जरूरत पड़ी तो उन्हें भेजा जाएगा. हम ज्यादा से ज्यादा अमेरिकियों को निकालने की कोशिश करेंगे.
 
बाइडेन ने कहा, ‘हम यह नहीं कह सकते कि हमला किसने किया, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि हमलावरों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम इस हमले को नहीं भूलेंगे. इसे माफ नहीं करेंगे.‘बाइडेन ने कहा कि काबुल हमले का जवाब आईएसआईएस देगा और अमेरिका तय करेगा कि कब और कब जवाब देना है.
 
अपने भाषण में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम हमलावरों का पीछा करेंग. उनका शिकार करेंगे. अफगानिस्तान में मारे गए अमेरिकी सैनिक नायक हैं. अमेरिकी नायकों ने एक अच्छे कारण के लिए अपनी जान दे दी.
 
उन्होंने कहा कि काबुल हवाईअड्डे से लोगों को निकालने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, पिछले 12 घंटे में 7,000 लोगों को निकाला गया है.उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकवादियों से नहीं डरेंगे, निकासी की प्रक्रिया जारी रहेगी. हम 31 अगस्त तक अमेरिकी नागरिकों को निकालने का काम पूरा कर लेंगे.‘‘
 
काबुल हवाई अड्डे पर एक बम विस्फोट में अमेरिकी सैनिकों सहित कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और 140 अन्य घायल हो गए.गौरतलब है कि काबुल हवाईअड्डे के पास कल हुए विस्फोटों में बच्चों और अमेरिकी सैनिकों समेत 60 लोग मारे गए थ. 140 अन्य घायल हुए थ