काबुल हवाई अड्डा 31 अगस्त के बाद तालिबान को सौंप देंगेः पेंटागन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 25-08-2021
काबुल हवाई अड्डा
काबुल हवाई अड्डा

 

न्यूयॉर्क. ताजा खबर है कि पेंटागन ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि 31 अगस्त, 2021 के बाद काबुल हवाईअड्डा तालिबान को सौंप दिया जाएगा.

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका ने 24 घंटे में अफगानिस्तान से 19,000 लोगों को निकाला.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता के अनुसार, 14 अगस्त, 2021 के बाद से अफगानिस्तान से निर्वासित लोगों की संख्या बढ़कर 82,300 हो गई है.

व्हाइट हाउस ने कहा कि उसने 41 यूएस और 48 संबद्ध देशों से उड़ानें वापस ले ली हैं.

ब्रिटिश विदेश सचिव डॉमिनिक रॉब का कहना है कि वह अफगानिस्तान में अन्य लोगों को अंतिम समय में निकालने का उपयोग करेंगे.

डोमिनिक रॉब ने एक बयान में कहा कि लगभग सभी ब्रिटिश नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाल लिया गया है.

उन्होंने कहा, “हम काबुल हवाई अड्डे को फिर से चालू देखना चाहते हैं. तालिबान के नियंत्रण में आने के बाद से हमने 9,000 से अधिक लोगों को ब्रिटेन भेजा है.”

उधर, फ्रांस के यूरोपीय मामलों के मंत्री का कहना है कि इस बात की प्रबल संभावना है कि अफगानिस्तान से फ्रांस की वापसी का अभियान गुरुवार तक समाप्त हो जाएगा.

रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह अफगानिस्तान से 500 से अधिक रूसियों को लाने के लिए चार विमान भेज रहा है.

उधर, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्तमान प्रशासन की खिंचाई करते हुए कहा कि इवेक्यूएशन पॉलिसी में खामियों की वजह से कहीं ऐसा न हो कि अमेरिका ने पीड़ितों की जगह आतंकवादियों को एयरलिफ्ट कर लिया हो.