चीन में इतने गुस्से में क्यों हैं लोग?

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 28-11-2022
चीन में इतने गुस्से में क्यों हैं लोग?
चीन में इतने गुस्से में क्यों हैं लोग?

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
चीन में प्रदर्शन आम बात नहीं है. खासतौर पर तब, जब यह सरकार के खिलाफ हो. ऐसे में इस कम्युनिस्ट देश से प्रदर्शन की तस्वीरें आना बिल्कुल असामान्य है. यहां लोग इतने गुस्से में हैं कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस से भी भिड़ रहे हैं. चीन से सामने आ रहीं इन तस्वीरों ने पूरे वैश्विक समुदाय का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

बात शुरुआत से
 
 
घटना बीते 24 नवंबर की है. चीन के शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में 21 मंजिला इमारत में आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में तीन घंटे का समय लग गया। अधिकारियों का कहना है कि इमारत के एक बेडरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ.
 
आग की घटना का प्रदर्शन से क्या है संबंध?
 
जिस समय 21 मंजिला इमारत में आग लगी, उस समय उरुमकी में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था. राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 'जीरो कोविड पॉलिसी' के तहत लोगों को आवाजाही की मनाही थी, यहां तक कि सरकारी मशीनरी ने भी यहां के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया था. आरोप है कि घटना के बाद लॉकडाउन के कारण यहां राहत कार्य शुरू होने में देरी हुई और 10 लोग जिंदा जल गए. इसके बाद लोग गुस्से में आ गए और अगले ही दिन सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए.
 
सरकार का क्या तर्क है?
 
चीन में सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत शिनजियांग से हुई. विरोध बढ़ता देख अधिकारियों ने प्रेसवार्ता की और आरोपों का खंडन किया. हालांकि, इसके बावजूद लोग नहीं माने और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जोर कर दिया. इस दौरान जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लेने की मांग की गई.
 
अन्य शहरों में कैसे पहुंचा प्रदर्शन 
 
 
शिनजियांग के बाद विरोध प्रदर्शन राजधानी बीजिंग पहुंचा। इसके बाद शंघाई में भी लोग सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इन विरोध प्रदर्शनों के कई वीडियो भी सामने आए, जिसमें लोग राष्ट्रपति जिनपिंग और जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। इसके अगले ही दिन यह प्रदर्शन चेंगदू और शियान पहुंच गया. आज वुहान शहर में भी लोगों को सड़क पर देखा गया. इस दौरान पुलिस से झड़प की खबरें भी सामने आई हैं.
 
यहां कोरोना का हाल
बीते एक सप्ताह से चीन में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. शनिवार को यहां 24 घंटे में 40 हजार मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले यहां 35 हजार मामले आए थे. बीते कुछ दिनों का रुख करें तो लगातार 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई बड़े शहरों में जीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दी है. इसके तहत सख्त लॉकडाउन लगाया गया है.