किसने और क्यों कहा-जिन्ना का पाकिस्तान चोरी हो गया, आप चश्मा चुराने की बात कर रहे हैं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 06-12-2021
जिन्ना
जिन्ना

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली / इस्लामाबाद
 
पड़ोसी पाकिस्तान में सुरक्षा  व्यवस्था का बुरा हाल है. यहां तक कि इस देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्न की प्रतिमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से जिन्ना की प्रतिमा खंडित किए जाने की खबर आई थी. अब कोई उनकी मूर्ति से चश्मा उड़ा ले गया.
   
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वेहारी के उपायुक्त कार्यालय में स्थापित पाकिस्तान के संस्थापक कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा से चश्मा चोरी हो गया.
 
वेहारी के जिला प्रशासन के ट्वीट में कहा गया है कि उपायुक्त परिसर में कायदे आजम मुहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जहां से जुड़ा चश्मा अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया.
 
दावा किया गया है कि उपायुक्त कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर या चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
पंजाब सरकार के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने कायदे आजम की प्रतिमा से चश्मा चोरी की घटना पर संज्ञान लेते हुए मुल्तान आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है.
 
मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने कहा कि कायदे आजम जैसी महान शख्सियत की प्रतिमा से चश्मा चोरी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है.मुख्यमंत्री ने घटना में शामिल तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए और निर्देश दिया कि कायदे आजम की प्रतिमा पर तुरंत चश्मा लगाया जाए.
 
वेहारी पुलिस के प्रवक्ता मुबीन ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि क्या ऐसी कोई घटना हुई है. यदि हां, तो इस संबंध में क्या कार्रवाई की गई है.हालांकि सोशल टाइमलाइन पर पुलिस को दिए गए बयानों में घटना की पुष्टि करते हुए कहा गया कि कल रात की घटना में शामिल व्यक्ति/ व्यक्तियों की पहचान के लिए उपायुक्त परिसर में कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
 
विभिन्न सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर कमेंट किया और उपायुक्त कार्यालय में घटना पर आश्चर्य जताया.एक ट्वीट जुबैर खान बलूच ने लिखा, ‘‘यह खत्म हो गया, मेरे दोस्त, यह अद्भुत है.‘‘ उन्होंने घटना का विवरण भी साझा किया.
 
आदिल हसनैन नाम के यूजर ने बीते दिनों इसी तरह की घटना का जिक्र करते हुए लिखा. ‘इस मामले पर टिप्पणी करते हुए नेशनल असेंबली के सदस्य और पीएमएल-एन के नेता ख्वाजा आसिफ ने लिखा, ‘‘कायदे आजम का पाकिस्तान चोरी हो गया है. आप कायदे आजम का चश्मा चुराने की बात कर रहे हैं.‘‘