डब्ल्यूएचओ ने जी20 देशों से मांगे पैसे, कहा- नहीं मिले तो कोरोना से होगी 50 लाख मौतें

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
डब्ल्यूएचओ ने जी20 देशों से मांगे पैसे, कहा- नहीं मिले तो कोरोना से होगी 50 लाख मौतें
डब्ल्यूएचओ ने जी20 देशों से मांगे पैसे, कहा- नहीं मिले तो कोरोना से होगी 50 लाख मौतें

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसे कोविड को खत्म करने के लिए अगले 12 महीनों में 23,23.4 अरब डॉलर (23.4 अरब डॉलर) की जरूरत है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जी20 देशों से दो टूक कहा कि आप नेतृत्व दिखाएं और हमारी मदद करें और फंड जारी करें. ‘‘हम गरीब देशों को अकेला नहीं छोड़ सकते.‘‘ 
 
बता दें कि  जी 20 शिखर सम्मेलन इस सप्ताह के अंत में रोम, इटली में आयोजित किया जाएगा.डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा, ‘‘हमें कोरोना वैक्सीन, परीक्षण और उपचार के लिए पैसे की जरूरत है.‘‘ यह भविष्य में लगभग 5 मिलियन मौतों को रोक सकता है.
 
जी20 देशों के पास इस महामारी के खिलाफ कार्रवाई करने की राजनीतिक और आर्थिक क्षमता है. हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं. दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए निर्णायक नेतृत्व की जरूरत है.‘‘ 
 
अब कार्रवाई करने का समय 

डॉ. टेड्रोस ने कहा, ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हम सभी को एसीटी-एक्सेलरेटर के लिए धन की आवश्यकता है. अब काम करने का समय है. अभी तक परीक्षण का केवल 0.4 प्रतिशत और कम आय वाले देशों में वैक्सीन की खुराक का 0.5 प्रतिशत उपयोग किया गया है, जो दुनिया की 9 प्रतिशत आबादी बनाते हैं.