रूस का अगला हमला किस देश पर होगा, बेलारूस ने गलती से किया खुलासा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
रूस का अगला हमला किस देश पर होगा, बेलारूस ने गलती से किया खुलासा
रूस का अगला हमला किस देश पर होगा, बेलारूस ने गलती से किया खुलासा

 

नई दिल्ली.  बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बुधवार को भूल से यह खुलासा कर दिया कि रूस यूक्रेन के बाद मोलडोवा पर हमला करने की योजना बना रहा है. ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी लुकाशेंको ने युद्ध की योजना पर सुरक्षा अधिकारियों के साथ जारी चर्चा के दौरान एक मानचित्र सामने रखा था.

 

इस मानचित्र में यूक्रेन में रूस की सेना की प्रस्तावित युद्ध योजना को दिखाया गया था. इसमें रूस की सेना के हमले की योजना की जानकारी है, जिनमें से कुछ योजनाओं पर अमल किया जा चुका है.

 

उत्तर से कीव पर हमला, क्रीमिया की ओर से खेरसोन पर हमला आदि इसी योजना का हिस्सा थे.

 

इस मानचित्र में लेकिन साथ ही कई अन्य हमले की योजना भी दर्शायी गयी है जैसे ओडेसा से मोलडोवा पर हमला, जिससे यह संकेत मिलता है कि रूस की सेना की योजना यूक्रेन के पडेसी देश मोलडोवा पर भी हमला करने की है.