...जब खाना-ए-काबा में 21 रमजान की रात हुई रहमत की बारिश

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 04-05-2021
...जब खाना-ए-काबा में 21 रमजान की रात हुई रहमत की बारिश
...जब खाना-ए-काबा में 21 रमजान की रात हुई रहमत की बारिश

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली / मक्का

खाना-ए-काबा में कल रात दिल को छूने वाला मंजर दिखा. रमजान के तीसरे अशरे की पहली ताक रात यानी 21 रमजान की रात खाना-ए-काबा में उस वक्त मुसलाधार बारिश शुरू हो गई, जब लोग इबादत में लीन थे.
 
गल्फ देश का यह इलाका शुष्क क्षेत्र माना जाता है. बावजूद इसके हाल के दिनों में मक्का के इलाके में  बारिश होने की खबरें आ रही हैं. रमजान में यह दूसरा मौका है जब इस गर्म इलाके में बारिश रहमत बनकर बरसी है.
 
अरब न्यूज ने कल रात की बारिश का एक 31 सेकंड का विडियो जारी किया है. इसमें तेज बारिश, ओलावृष्टि होती दिख रही है. यही नहीं खाना-ए-काबा से बारिश के पानी की तेज धार भी गिरती नजर आ रही है.
 
रमजान की पहली ताक रात को जो लोग खाना-ए-काबा में इबादत कर रहे थे. इस बेमौसम बरसात से झूम उठे. वीडियो में वहां मौजूद लोगों को दुआ में हाथ फैलाए देखा जा सकता है.अरब न्यूज के इस वीडियो को इस्लामिक कल्चर नाम के ट्यूटर हैंडल से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. इसके साथ लिखा गया,‘ रमजान के 21 वें रोजे की रात’.
 
बता दूं कि रमजान महीने के तीसरे अशरे की ताक रातों की बहुत फजीलत है. मुसलमानों को यकीन है कि 21,23,25,27 और 29 रोजे की रातें मगफिरत और रहमत की होती हैं. इन रातों में की जाने वाली दुआएं और इबादतें कबूल होती हैं.रमजान के आम दिनों में इन रातों को घर के अलावा मस्जिदों में भी लोग इबादत के लिए बड़ी संख्या में जुटते हैं.