सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर पाकिस्तान सेना के जनरल ने क्या कहा?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-12-2021
सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर पाकिस्तान सेना के जनरल ने क्या कहा?
सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर पाकिस्तान सेना के जनरल ने क्या कहा?

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
भारतीय सेना का  हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कंवर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई. 

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सेना में सबसे तेज अधिकारियों में से एक माना जाता था. उनके बयानों से चीन और पाकिस्तान डरते थे. जनरल बिपिन रावत की मौत की खबर के बाद पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के भी बयान सामने आए हैं.
 
पाकिस्तान सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘जनरल नदीम रजा, जनरल कमर जावेद बाजवा ने सीओएसएस (सेना प्रमुख) सीडीएस जनरल बिपिन रावत भारत में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में, अपनी पत्नी की दुखद मौत पर संवेदना व्यक्त करते हंै. सीडीएस बिपिन रावत की मौत की खबर पर सेना के अलावा पाकिस्तान के लोग भी दुख व्यक्त कर रहे हैं.
 
एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘सीडीएस बिपिन रावत के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17 5वां हेलीकॉप्टर सोलर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ, जिसमें 14 लोग सवार थे. वायुसेना ने बताया कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने हादसे की रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए हैं.