पाकिस्तान का पैंतरा, कहा हम युद्ध नहीं चाहते, भारत ही बातचीत से भाग रहा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 23-05-2021
पाकिस्तान का पैंतराः हम युद्ध नहीं चाहते
पाकिस्तान का पैंतराः हम युद्ध नहीं चाहते

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली / इस्लामाबाद

पाकिस्तान की फितरत नहीं सुधरने वाली. उसने एक बार फिर भारत पर दो पड़ोसी देशों में रिश्ते में सुधार के लिए बातचीत से पीछे हटने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह भारत के साथ युद्ध नहीं चाहते, बल्कि बातचीत चाहते हैं. लेकिन भारत भाग रहा है.
 
न्यूयॉर्क में अपनी पार्टी  पीटीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत ने स्थिति खराब कर दी है. स्थिति को सुधारना भारत पर निर्भर है.उन्होंने कहा कि हम बात करने से नहीं डरते, क्योंकि हम सच पर हैं, पाकिस्तान की स्थिति सही और मजबूत है.
 
इससे पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की एशिया कमेटी से वीडियो लिंक के जरिए बात की, जिस पर उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के साथ व्यापक आधार वाली और रणनीतिक साझेदारी विकसित करना चाहते हैं.
 
हालांकि यह सब को पता है कि सउदी अरब की मध्यस्था के बाद दो पड़ोसी देशों भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पटरी पर आने लगे थे. यहां तक कि बार्डर एरिया में सीज फायर के उल्लंघन को रोकने एवं भारत से सूत-कपास, चीनी की खरीद तक की स्थिति बन गई थी.
 
मगर बाद में पाकिस्तान सरकार ही पीछे हट गई. करीबन तीन महीने पहले बार्डर पर सीजफायर को लेकर हुए समसौते का भी पाकिस्तान सही से पालन नहीं कर रहा है. अब ड्रोन से कश्मीर में आतंकियों को हथियार पहुंचाए जा रहे हैं. 
 
पाकिस्तान बार्डर पर सीज फायर का उल्लंघन इसलिए करता रहा है, ताकि पाकिस्तान से भारत में आतंकवादियों और उन तक हथियार पहुंचाया जा सके. पिछले वर्ष पाकिस्तान ने पांच हजार बार से अधिक सीज फायर का उल्लंघन किया था.
 
इसके उलट पाकिस्तान के विदेश मंत्री आरोप लगा रहे हैं कि भारत ने दोनों देशों के बीच हालात खराब कर दिए हैं और भारत बातचीत से पीछे हट रहा है. इससे पहले भारत कई बार दोहरा चुका है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवादियों का भारत में भेजना बंद नहीं करेगा, उससे बातचीत नहीं की जाएगी. आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते.