अमेरिका ने कैरेबियाई सागर में फिर हमला किया, मादक पदार्थों के तीन ‘तस्कर’ मारे गए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-11-2025
US strikes again in Caribbean Sea, killing three drug traffickers
US strikes again in Caribbean Sea, killing three drug traffickers

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिकी सेना ने कैरेबियाई सागर में मादक पदार्थों के कथित तस्करों पर एक और घातक हमला किया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि जिस पोत पर हमला किया गया, उसका संचालन अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया एक समूह कर रहा था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किस समूह को निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि हमले में तीन लोग मारे गए।
 
सितंबर की शुरुआत से कैरेबियाई या पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सेना द्वारा किया गया यह कम से कम 15वां ऐसा हमला है।
 
हेगसेथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह पोत, हर दूसरे पोत की तरह- हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था। यह मादक पदार्थों की तस्करी के एक ज्ञात रास्ते से गुजर रहा था और मादक पदार्थ ले जा रहा था।’’
 
अमेरिकी सेना के इस प्रकार के हमलों में अब तक कम से कम 64 लोग मारे गए हैं।
 
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस क्षेत्र में असामान्य रूप से बड़ी संख्या में युद्धपोतों की तैनाती की है।