एक दशक बाद जापान में बढ़ी बेरोजगारी दर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 29-01-2021
टोक्यो के असाकुसा का मार्केट
टोक्यो के असाकुसा का मार्केट

 

 

टोक्यो. कोविड महामारी के कारण जहां एक ओर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है, वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी भी बढ़ी है. जापान में विगत 11वर्षो में पहली बार बेरोजगारी दर बढ़ी है.

वर्ष 2000में जापान में नौकरी की उपलब्धता की दृष्टि से 45वर्षो में सर्वाधिक गिरावट देखी गई.

एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य, श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी की उपलब्धता का अनुपात 0.42प्वाइंट गिरकर 1.18तक पहुंच गया. 1975में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी जब नौकरी की उपलब्धता का अनुपात 0.59प्वाइंट तक पहुंच गया था. बहरहाल, मौजूदा गिरावट 2014के बाद से अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.

वर्ष 2020 में बेरोजगारी दर 2.8 प्रतिशत थी, जबकि वर्ष 2019 में यह 2.4 प्रतिशत थी. 2009 के बाद से इसमें पहली बार 0.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.