यूएन प्रमुख गुटेरेस ने दिल्ली में कार विस्फोट पर जताया शोक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-11-2025
UN chief Guterres expresses condolences over car bomb blast in Delhi
UN chief Guterres expresses condolences over car bomb blast in Delhi

 

नई दिल्ली

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुए कार विस्फोट में हुई जान-माल की हानि पर गहरा शोक व्यक्त किया और इस घटना की पूरी जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। यह जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी।

महासचिव के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को दैनिक ब्रिफ़िंग में कहा, “हम भारत सरकार और जनता के प्रति संवेदनाएँ प्रकट करते हैं। इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए।” उन्होंने यह टिप्पणी उस समय की जब उनसे दिल्ली में हुए विस्फोट के बारे में पूछा गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए।

हक से इस दौरान पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बारे में भी सवाल किया गया। हक ने कहा, “महासचिव इस आत्मघाती हमले की खबर से गहराई से saddened हैं। वह पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट करते हैं और घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।”

उन्होंने कहा, “महासचिव हिंसा और आतंकवाद की सबसे कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। वे सभी आतंकवादियों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता दोहराते हैं और इस घटना की पूरी जांच की मांग करते हैं।”

इस्लामाबाद में मंगलवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक पुलिस वाहन के पास कम से कम 12 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हुए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कुछ ही घंटों में आरोप लगाया कि हमले में “भारतीय समर्थन वाली सक्रिय समूहों” की भूमिका हो सकती है।

भारत ने शरीफ के इस आरोप को पूरी तरह निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और इसे पाकिस्तान नेतृत्व द्वारा “भ्रामक और मनगढ़ंत” कहानी गढ़ने की कोशिश बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस वास्तविकता से अच्छी तरह वाकिफ है और पाकिस्तान की “हताश” कोशिशों में नहीं फँसेगा।