यूएई सरकारी का फैसला, कार्यालय सप्ताह में साढ़े चार दिन ही खुलेंगे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-12-2021
यूएई सरकारी का फैसला,  कार्यालय सप्ताह में साढ़े चार दिन ही खुलेंगे
यूएई सरकारी का फैसला, कार्यालय सप्ताह में साढ़े चार दिन ही खुलेंगे

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

संयुक्त अरब अमीरात में सरकारी कार्यालय सप्ताह में अब साढ़े चार दिन ही खुले रहेंगे. शुक्रवार को आधा दिन और शनिवार और रविवार को पूरे दिन का अवकाश रहेगा.अमीराती न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएम के मुताबिक, सरकारी दफ्तरों में काम के नए घंटे 1जनवरी से लागू हो जाएंगे.

यूएई सरकार ने कहा है कि ‘‘सभी सरकारी कार्यालय सोमवार से गुरुवार तक और शुक्रवार को आधे दिन खुले रहेंगे.‘‘बयान में कहा गया कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद सोमवार से गुरुवार तक ड्यूटी का समय सुबह 7ः30बजे से दोपहर 3ः30बजे तक और शुक्रवार को सुबह 7ः30बजे से दोपहर 12बजे तक रहेगा.

बयान में कहा गया, ‘‘ये काम के घंटे सभी संघीय कार्यालयों के लिए हैं, जबकि स्कूल के घंटों की घोषणा बाद में की जाएगी.‘‘बयान में कहा गया, ‘‘सरकारी कार्यालयों में लचीले ड्यूटी घंटे भी देखे जा सकते हैं, जबकि शुक्रवार को ऑनलाइन ड्यूटी की भी अनुमति होगी.‘‘

बयान में कहा गया कि देशभर में शुक्रवार के प्रवचन के लिए एक ही समय निर्धारित किया गया है.देश की सभी मस्जिदों में नया हुक्म लागू होने के बाद शुक्रवार की नमाज दोपहर 1ः15 बजे शुरू होगी.