एससीओ में भाग लेगा तुर्की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-08-2022
एससीओ में भाग लेगा तुर्की
एससीओ में भाग लेगा तुर्की

 

बीजिंग.

तुर्की मीडिया की 6 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रूस की यात्रा समाप्त कर तुर्की मीडिया के साथ साक्षात्कार में कहा कि तुर्की सितंबर माह में उजबेकिस्तान में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन(एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेगा.

तुर्की एससीओ के सदस्य देशों, सर्वेक्षक देशों और संवाद साझेदारी देशों के साथ मिलकर चर्चा करना चाहता है. कोई खास स्थिति न होने से एर्दोगन खुद शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि हाल में तुर्की एससीओ का संवाद साझेदारी देश है। एससीओ के सदस्य देशों का शिखर सम्मेलन इस साल 15 से 16 सितंबर को उजबेकिस्तान में आयोजित होगा.