सूरज आज होगा खाना-ए-काबा के ऊपर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-05-2021
सूरज आज होगा खाना-ए-काबा के ऊपर
सूरज आज होगा खाना-ए-काबा के ऊपर

 

आवाज द वाॅयस / रियाद

सूरज आज गुरूवार को  सऊदी समयानुसार दोपहर 12ः18 बजे काबा से ऊपर होगा. यह इस साल की पहली घटना है.खाना-ए-काबा के उपर सूरज उगने पर इसकी परछाईं गायब हो जाएगी.प्राचीन काल में, लोग किबला यानी पश्चिम की दिशा इसी सरल तरीके से निर्धारित करते थे.
 
एस्ट्रोनॉमिकल एसोसिएशन के प्रमुख के अनुसार, अरब देशों के लोग, उत्तरी ध्रुव  के पड़ोसी क्षेत्रों, अफ्रीका और यूरोप के लोग इस अवसर पर किबला की दिशा निर्धारित कर सकते हैं.एस्ट्रोनॉमिकल एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा कि चीन, रूस और पूर्वी एशिया के लोग भी पश्चिम की दिशा निर्धारित कर सकते हैं.