पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला, सेना के 5 जवान मारे गए

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 25-06-2021
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला, सेना के 5 जवान मारे गए
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला, सेना के 5 जवान मारे गए

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के सिबी जिले के संगिन इलाके में फ्रंटियर कॉर्प्स के एक गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस दौरान फायरिंग में एफसी के 5जवान मारे गए.पाकिस्तान आर्मी पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक, जवाबी फायरिंग में आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है. इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया, फ्रंटियर कॉर्प्स के हवलदार जफर अली खान, लांस नायक हिदायतुल्ला, अब्बास, बशीर अहमद और सैनिक नूरुल्ला गोलीबारी में मारे गए.शहीद जफर अली खान, हिदायतुल्ला और नूरुल्ला लक्की मारवात के हैं. जबकि नासिर अब्बास भाकर के हैं. बशीर अहमद नसीराबाद के.

आईएसपीआर के मुताबिक कुछ लोगों ने यह हरकत की है. ऐसे तत्वों से बलूचिस्तान की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी.पाकिस्तान आर्मी पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि सुरक्षा बल अपनी जान कुर्बान कर दुश्मन के इरादों को नाकाम कर देंगे.